सामान्य याद रखने योग्य बाते और सड़क सुरक्षा
सफर में जाना हो तो सबसे पहले गाड़ी की सामान्य जाँच अवश्य कर लें।
हर किसी को गाड़ी ना दे क्योंकी दूर्घटना की जबबदारी आपकी ही होगी।
गाड़ी के आवश्यक कागजात हमेशा साथ रखे और पुलिस द्वारा माँगने पर दिखाये।
छोटी छोटी बातों के लिये सड़क पर किसी से झगड़ा ना करे।
सफर में जरूरतमन्दो और घायलों की मदद अवश्य करे।
सड़क पर वैसा ही व्यवहार करे जैसा आप अपने लिये दुसरो से चाहते हो।
किसी से भी होड़ न करें।
पुलिस वालो का सम्मान करे उनसे उलझे नही, अपना व उनका समय बचाये।
ये लोगो की सेवा और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाते है।
हमको एम्बुलेंस को जगह देनी चाहिए।
Be aware Be alert Be safe
From - शेखावत साब
No comments:
Post a Comment