हर राज्य मे रोड पर सेफ ड्राइव करने के लिए भारत सरकार ने कुछ यातायात के नियम बनाए, जिन्हे फॉलो करके रोड पर सावधानी रखी जा सकती है। हम रोज न्यूज़ पेपर और न्यूज़ चैनल पर रोड एक्सिडेंट के बारे मे पड़ते है यह एक्सिडेंट हमे भारत के खराब ड्राईवर और उनके यातायात के नियम ना फॉलो करने की कहानी बताते है। आज के समय मे एक भी दिन ऐसा नही जाता, जब हम कोई रोड़ एक्सिडेंट के बारे मे ना सुने, यह सब ड्राईवर के यातायात के नियम ना फॉलो और बस अपने शौक के लिए औरो की भी परवाह ना करने के कारण होता है। आजकल छोटे बच्चे भी ड्राइविंग करते है, उन्हे यातायात के नियम की ना तो समझ होती है, ना ही वो उसे फॉलो करना चाहते है वे तो बस आगे निकलने की दौड़ मे शामिल होते है।
अगर व्यक्ति चाहे तो बस कुछ Traffic rule फॉलो करके खुद की तथा दूसरों को सुरक्षित रख सकता है । हमारे पिछले लेखो में कुछ सिम्पल Traffic rule बताए गये है जिन्हे फॉलो करके हम हमारे Traffic को बेहतर बना सकते है। अपनी एवँ अपनों की सुरक्षा कर सकते है।
Be aware Be alert Be safe
No comments:
Post a Comment