Traffic foundation

Wednesday, 5 April 2017

सड़क यातायात और हमारी जिम्मेदारी

सड़क यातायात और हमारी जिम्मेदारी

छात्र -
दांये और बांये देखने के बाद ही सड़क को पार करें।
यातायात नियमो का पालन करें।
कम उम्र में वाहन ना चलाये।
दुर्घटनाग्रस्त लोगो की मदद करें।

अध्यापक -
बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
स्वंय नियमो का पालन कर आदर्श बने।

नेता -
टूटी फूटी सडको की तुरन्त मरम्मत करवाये।

पुरुष -
अव्यवस्थित पार्किंग ना करें।
सड़क पर यातायात नियमो का पालन करे।
गलत ओवरटेक न करे।
गन्दगी ना फैलाये।
फालतू हार्न न बजाऍ।

महिलाये -
सड़क पर कचरा ना फेंके।
और पानी ना डाले।
स्कूटी चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाये।

और पाठकों के विचार सादर आमंत्रित है अधिक से अधिक भेजें और शेयर करें।

Be aware  Be alert  Be safe

शेखावत साब

No comments:

Post a Comment