Traffic foundation
वाहन को शीघ्र कैसे रोकें
मार्गाधिकार
लाल कार ने अन्य आने वाले वाहन को रास्ता दे दिया है ।
वाहन को शीघ्र कैसे रोकें
वाहन को शीघ्र रोकने का अच्छा तरीका यह है कि आप वाहन धीरे चलाएं । कभी-कभी अनहोनी बात हो जाती है, चालक बिना चेतावनी के स्ट्रीट की तरफ जा सकता है । पैदलयात्री पार्क की गई कार के पीछे से अचानक कदम बढ़ा सकते है ट्रक अपना कुछ सामान छोड़ सकता है। स्कूटर वाले और मोटर साइकिल वाले गड्ढ़े पर टक्कर मार सकते है और उसमें गिर सकते है यदि आप तेजी से वाहन चला रहे हों ।
नीचे दिए गए रेखाचित्र में एक कार को केवल 10 किलो / प्रतिघंटे की उच्चतर रफ्तार से अचानक एक ट्रक उसके सामने आ जाता है । यदि दोनों चालक उसी समय तेजी से ब्रेक लगाते है तो एक कार टक्कर लगने से बच जाएगी जब कि दूसरी 30 किलो / प्रतिघंटा पर ट्रक से टकरा जाएगी (यह संगणना सड़क की अच्छी स्थिति, अच्छे चालक और कार की अच्छी स्थिति के आधार पर की गई है । ऐसा हमेशा नहीं हो सकता है )
मार्गाधिकार
कुछ ऐसी आर-पार करने वाली सड़के होती है जिनमें कोई भी ट्रैफिक बत्ती या संकेत नहीं होते हैं । जब आप इन चौराहों पर आते है तो आप निम्नलिखित रुप में चिह्नित अपने बांयी ओर के चौराहे में जाने वाले वाहनों को अवश्य रास्ता दें ।
लाल कार ने अन्य आने वाले वाहन को रास्ता दे दिया है ।
आपको उन चौराहों के दांयी ओर भी रास्ता देना चाहिए जहां लाइट नहीं जल रही हो। यदि आपका और सामने आने वाला वाहन चौराहे पर दांयी ओर मुड़ रहा हैं, तो दोनों कारों को एक दूसरे के सामने से जाना चाहिए ।
यदि दूसरा चालक आपको रास्ता नहीं देता है तो जैसि गलती वह कर रहा हैं वैसी न करें । अपने वाहन को सड़क कौ एक तरफ चलाकर अग्नि इंजनों और एम्बुलेंसो को रास्ता दें ।
क्रासिंग पर पैदलयात्री को रास्ता दें क्योंकि उन्हें नियमों का ज्ञान नहीं होता है ।
आप जिस लाइन में जा रहे हो उसमें पहले से जा रहें ट्रैफिक को रास्ता दें ।
Be aware Be alert
No comments:
Post a Comment