Traffic foundation
ओवरटेकिंग
जब वाहन के दांयी ओर से आप जाते है तो तब ओवरटेकिंग करते है । यदि आपके सामने वाले वाहन का चालक यह सूचना देता है कि वह दायी ओरर मुड़ रहा है तो आप उसकी बांयी से जा सकते हैं, याद रहे, भारी वाहन को कट करके न जाएं । उन्हें धीरे चलने और समने के लिए अधिक जगह की आवश्यकता होती है ।
तब ओवरटेक न करें जब आप यह सोचते है कि इससे सड़क पर अन्य ट्रैफिक को जोंखिम पहुंचेगा, यदि आगे की सड़क स्पष्ट रुप से दिखाई न देती है उदाहरणार्थ नजदीक सड़क में बैड़े या पहाड़ी हो । यदि आप जानते है कि आपके पीछे वाले वाहन ने आपको ओवरटेक करना आरंभ कर दिया है, यदि आगे वाला चालक उसकी रजामंद से कि आप वहां से जाएं संकेत नही देता हों ।
पहाड़ी या घुमाव या यदि सड़क सकरी है के कारण यदि आप आगे 150 मीटर से अधिक नही देख सकते है तो ओवरटेक करने से बचें ।
यदि वाहन पैदल यात्री क्रासिंग, चौराहें या रेलवे क्रासिंग पर रुका हुआ है तो उसे ओवरटेक न करें ।
अनेक लाइनों वाली सड़कों में, आपको यह याद आवश्यक रखना चाहिए कि उस लाइन जिसमें आप जा रहे है, पहले से चल रहे ट्रैफिक को रास्ता दें ।
जब ओवरटेक किया जा रहा हो तो अपने स्वयं के वाहन की गति न बढ़ाए । इससे आपको ओवरटेक करने की कोशिश करने वाला चालक के लिए असंमजस की स्थिति पैदा हो सकती है ।
तब ओवरटेक न करें जब आप यह सोचते है कि इससे सड़क पर अन्य ट्रैफिक को जोंखिम पहुंचेगा, यदि आगे की सड़क स्पष्ट रुप से दिखाई न देती है उदाहरणार्थ नजदीक सड़क में बैड़े या पहाड़ी हो । यदि आप जानते है कि आपके पीछे वाले वाहन ने आपको ओवरटेक करना आरंभ कर दिया है, यदि आगे वाला चालक उसकी रजामंद से कि आप वहां से जाएं संकेत नही देता हों ।
पहाड़ी या घुमाव या यदि सड़क सकरी है के कारण यदि आप आगे 150 मीटर से अधिक नही देख सकते है तो ओवरटेक करने से बचें ।
यदि वाहन पैदल यात्री क्रासिंग, चौराहें या रेलवे क्रासिंग पर रुका हुआ है तो उसे ओवरटेक न करें ।
अनेक लाइनों वाली सड़कों में, आपको यह याद आवश्यक रखना चाहिए कि उस लाइन जिसमें आप जा रहे है, पहले से चल रहे ट्रैफिक को रास्ता दें ।
जब ओवरटेक किया जा रहा हो तो अपने स्वयं के वाहन की गति न बढ़ाए । इससे आपको ओवरटेक करने की कोशिश करने वाला चालक के लिए असंमजस की स्थिति पैदा हो सकती है ।
Be aware Be alert
No comments:
Post a Comment