आजकल हर रोज सड़क दुर्घटनायेंं होना आम बात हो गयी है कारण है वाहनों की तेज गति, लापरवाही और जल्दबाज़ी।
कई लोग सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, कुछ मारे जाते है और बहुत से अधिक घायल हो जाते हैं या अपंग हो रहे हैं।
तो हमें सड़क का सही से और सुरक्षित रूप से उपयोग करने के लिए यातायात के नियमों को सीखना चाहिए। कम से कम अपनी गलती की वजह से किसी व्यक्ति के साथ सड़क दुर्घटना नहीं होनी चाहिए।
आजकल यातायात के साधन बहुत हो गये है सभी सड़को पर यात्री भार बढ़ गया इसलिए सभी सड़के बहुत व्यस्त हैं अतः इसलिए रास्ता पार करने के लिए हमें बहुत सावधान रहना चाहिए। एक पैदल पार पथ या एक ऊपरी पुल उपलब्ध होता हैं तब हमें उनका उपयोग करनाचाहिए।
आजकल यातायात के साधन बहुत हो गये है सभी सड़को पर यात्री भार बढ़ गया इसलिए सभी सड़के बहुत व्यस्त हैं अतः इसलिए रास्ता पार करने के लिए हमें बहुत सावधान रहना चाहिए। एक पैदल पार पथ या एक ऊपरी पुल उपलब्ध होता हैं तब हमें उनका उपयोग करनाचाहिए।
हमें भागकर सड़क कभी पार नहीं करना चाहिए, यह खतरनाक हो सकता है। जब गाडियां क्रॉसिंग नहीं हो, हमें ध्यान से दांए और बाएँ देखना चाहिए फिर सडक़ पार करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करना सुरक्षित है।
कुछ बच्चों को स्कूल जाने के लिए बस लेने आती हैं बच्चों को बताये कि हमें चलती हुई बस नहीं पकड़नी चाहिए और नहीं चढ़ना चाहिए, ये बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक बार एक बच्चे ने चलती हुई बस पकड़ने की कोशिश की थी. वो उसे घसीटते हुए ले गयी. उसके पैर पर खरोंच और फेक्चर हो गया। लेकिन वो लकी था कि वह बच गया।
कुछ बच्चों को स्कूल जाने के लिए बस लेने आती हैं बच्चों को बताये कि हमें चलती हुई बस नहीं पकड़नी चाहिए और नहीं चढ़ना चाहिए, ये बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक बार एक बच्चे ने चलती हुई बस पकड़ने की कोशिश की थी. वो उसे घसीटते हुए ले गयी. उसके पैर पर खरोंच और फेक्चर हो गया। लेकिन वो लकी था कि वह बच गया।
बस में भी हमें सावधानी बरतनी चाहिए संभलकर रहना चाहिए अगर बस में अचानक ब्रेक लगा दिया तो हादसा हो सकता है. हम बस के अंदर किसी चीज से टकरा सकते है.
साइकिल और मोटरसाइकिल चलाते हो तो सतर्क रहना है, हेलमेट लगा कर गाड़ी चलाये। हमें रास्ते पर ध्यान देना चाहिए और हमें रास्ते के बिच में साइकिल नहीं चलानी चाहिए। हमेशा अपनी लाइन में या सडक़ के किनारों की तरफ चले। हमें ट्रैफिक रूल्स फ़ॉलोऊ करने चाहिए. हमारी साइकिल की कंडीशन चेक करनी चाहिए। मोटरसाइकिल के ब्रेक, लाइट चेक करने चाहिए।
ये कुछ बातें हम दुर्घटनाओं से बचने के लिए कर सकते हैंं, हालांकि वहाँ कोई गारंटी नहीं है कि हम दुर्घटनाओं में कभी शामिल नहीं होंगे। महत्वपूर्ण बात यह है की सड़कों का उपयोग करते समय हर समय हमको सतर्क रहना है। हमें पता होना चाहिए की हमारे आसपास क्या हो रहा है। हम सड़कों का उपयोग कैसे करते है यही सड़क सुरक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण बात है।
सड़क पर वाहन को ध्यान से चलाया करें जिससे हम एक लंबे समय के लिए उन का उपयोग करने में सक्षम हो सकते है। अगर वाहन का लापरवाही से प्रयोग करेंगें तो दुर्घटना हो सकती है और हम कभी उन्हें फिर से उपयोग करने में सक्षम नहीं हो सकते है।
सडक़ पर सुरक्षित सफर के लिए जागरूकता और सतर्कता बेहद जरुरी हैं। अतः सडक़ पर यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।
Be Aware Be Alert Be Safe Be Positive

No comments:
Post a Comment