Traffic foundation

Thursday, 21 January 2021

पैदल यात्रियों के लिए सड़क सुरक्षा के नियम

32वें सड़क सुरक्षा माह मे जन जागरुकता की कुछ महत्वपूर्ण याद रखने योग्य बातें  



  1. सड़क पर पैदल यात्रा करते समय हमेशा वाहनों से सतर्क रहें।
  2. हमेशा फुटपाथ पर ही चलें जहां फुटपाथ ना हो वहां हमेशा बाईं ओर चलें।
  3. रात में सड़क पर निकलने से पहले हो सके तो सफेद या हल्के रंग के व चमकीले कपड़े पहने। ताकि वाहन चालक को आप दूर से दिखाई दे।
  4. बच्चों के साथ चलते समय उनका हाथ पकड़े रखें और उन्हें ट्रैफिक की तरफ न चलने दें।
  5. सड़क पार करते समय हमेशा ज़ैब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें और जहां ज़ैब्रा क्रॉसिंग ना हो वहां दोनों तरफ देखें और फिर सड़क पार करें।
  6. शराब पीकर सड़क पर ना चले।
  7. सड़क पार करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें।
  8. तीव्र मोड़ पर सड़क पार ना करें।
  9. रेलिंग से छलांग लगाकर सड़क पार ना करें।
  10. पुलिस एंबुलेंस या कोई भी आपातकालीन वाहन को रास्ता दें।
  11. जागरुक बने सतर्क रहें।
  12. Be aware - Be alert 

No comments:

Post a Comment