32वें सड़क सुरक्षा माह मे जन जागरुकता की कुछ महत्वपूर्ण याद रखने योग्य बातें
- सड़क पर पैदल यात्रा करते समय हमेशा वाहनों से सतर्क रहें।
- हमेशा फुटपाथ पर ही चलें जहां फुटपाथ ना हो वहां हमेशा बाईं ओर चलें।
- रात में सड़क पर निकलने से पहले हो सके तो सफेद या हल्के रंग के व चमकीले कपड़े पहने। ताकि वाहन चालक को आप दूर से दिखाई दे।
- बच्चों के साथ चलते समय उनका हाथ पकड़े रखें और उन्हें ट्रैफिक की तरफ न चलने दें।
- सड़क पार करते समय हमेशा ज़ैब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें और जहां ज़ैब्रा क्रॉसिंग ना हो वहां दोनों तरफ देखें और फिर सड़क पार करें।
- शराब पीकर सड़क पर ना चले।
- सड़क पार करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें।
- तीव्र मोड़ पर सड़क पार ना करें।
- रेलिंग से छलांग लगाकर सड़क पार ना करें।
- पुलिस एंबुलेंस या कोई भी आपातकालीन वाहन को रास्ता दें।
- जागरुक बने सतर्क रहें।
- Be aware - Be alert

No comments:
Post a Comment