एक अच्छे चालक को हमेशा सतर्क और जागरूक होना चाहिए सड़क सुरक्षा के सभी दिशा निर्देशों की जानकारी होनी चाहिये स्वयं के और वाहन के सभी जरूरी कागजात साथ में होने चाहिए। कुछ आवश्यक जानकारियां-
वाहन चलाने से पहले
- वाहन चलाने से पहले चालक का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।
- चालक को हमेशा विनम्र और धैर्यशील रहना चाहिए।
- ड्राइविंग करने से पहले किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए।
- ऐसे जूते, चप्पल या पोशाक न पहनें जिससे आपको ड्राइविंग में कठिनाई हो ।
- कार में सामान को इस तरह न रखें कि आपको ड्राइविंग में किसी भी कोण पर मोड़ने में कोई कठिनाई हो।
- चलने से पहले एक बार वाहन के चारों ओर घूम कर निरीक्षण जरूर करें कि कहीं वाहन के टायर या किसी अन्य पार्ट में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं है।
- गाड़ी में बैठकर ड्राइविंग करने से पहले पेट्रोल की मात्रा जरूर चेक करें ताकि यात्रा के समय आपको कोई परेशानी ना हो।
- गाड़ी स्टार्ट करने से पहले सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
- चलने से पहले साइड मिरर को अपने हिसाब से सेट कर ले ताकि बाद में ड्राइविंग करते समय आपको पीछे की वस्तु देखने में कोई कठिनाई न हो।
वाहन चलाते समय
- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें।
- ड्राइविंग के दौरान तेज गति का संगीत ना सुने।
- गाड़ी के अंदर बच्चों या जानवरों के साथ ध्यान न बटाए।
- गाड़ी चलाते समय न अति आत्मविश्वास रखें और न ही आत्मविश्वास की कमी होनी चाहिए।
- गति सीमा पार न करें।
- ट्रैफिक सिग्नल का हमेशा पालन करें, लाल पर रुके, पीले पर चलने के लिए तैयार हो और हरे पर चलें।
- मोड पर गाड़ी मोड़ते समय इंडिकेटर (लैंप) का प्रयोग करें। यदि लैंप खराब हो तो हाथ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जैसा कि भारत में हमें बाई दिशा में ड्राइविंग करनी होती है तो वाहन को हमेशा बाई दिशा मेंं ही चलाएं।
- वाहन हमेशा लेन के निशानों के अंदर ही चलाएं।
- लेन बदलते समय हमेशा MSM और PSL तकनीक का प्रयोग करें।
MSM
M:- मिरर – शीशे में देखें।
S:- सिग्नल- सिग्नल दे।
M:- मेनू बर- लेन बदलें।
PSL- इसका प्रयोग हम MSM के साथ ही करते हैं।
P:- पोजीशन-वाहन मोड़ते समय वाहन को सही पोजीशन दें।
S:- स्पीड- गति नियंत्रित करें।
L:- लुक:- देखें कि आपकी इच्छित लेन खाली है या नहीं।
- जेबरा क्रॉसिंग पर हमेशा धीरे चलें।
- खड़े वाहन की साइड से जाते समय अपनी गाड़ी की गति धीमी रखें क्योंकि वहां से कोई भी बच्चा या बुजुर्ग निकल सकता है।
- सड़क का इस्तेमाल करने वाले हर एक व्यक्ति के लिए किन्ही विशेष परिस्थितियों या स्थानों पर रास्ता पाने का अधिकार होता है। ट्रैफिक को सहजता पूर्वक चलाने के लिए और सड़क का इस्तेमाल करने वाले सभी व्यक्तियों के हित के लिए हमें उन पर भड़कने की बजाय उन्हें रास्ता देना चाहिए।
- लाल/ नीली बत्ती वाले वाहन जैसे एंबुलेंस अग्निशामक आदि को रास्ता देना चाहिए।
- रात्रि के समय ड्राइविंग करते हुए आगे से आते वाहन को देख अपनी हैडलाइट्स नीची कर लेनी चाहिए। ताकि आगे से आने वाले वाहन चालक को रास्ता दिखाई दे सके।
- पहाड़ों के ऊपर को आते हुए वाहनों को नीचे जाने वाले वाहनों द्वारा रास्ता दिया जाता है। ऐसे में आपको अपना वाहन बाई ओर रखना चाहिए या अपनी गाड़ी रोककर उन्हें रास्ता देना चाहिए।
- अपने वाहन की गति के हिसाब से दूसरे वाहनों से निश्चित दूरी बनाए रखें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।


