Traffic foundation

Thursday, 30 January 2020

Traffic foundation

विगत  कुछ महिनो मे प्रदेश में सड़क हादसों की दुर्घटनाये बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं।
 इन ह्रदय विदारक  घटनाओं के बारे सुनकर, देखकर बहुत दुःख हुआ।
हादसों में अपनों को खोने का सदमा कई लोग तो बर्दाश्त ही नहीं कर पाते हैं।
कई खुशी के मौके शादी बारात  में  शामिल होने जाते हैं। आपकी थोड़ी सी जल्दबाजी और लापरवाही खुशी के माहौल को गमगीन बना देती है।

बीते दिनो के हादसों ने भीतर तक झकझोर के रख दिया है।

अतः आज से ही एकबार फिर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के प्रयास की शुरुआत करते हैं। इस मुहिम में आप सभी माननीय सदस्यों से सहयोग की कामना हैं।

अपने आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनावें।

धन्यवाद

No comments:

Post a Comment