जयपुर-फलोदी राज्य राजमार्ग जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार यह सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने व बड़े- बड़े गड्ढे होने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। वहीं हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।
यह सड़क नागौर जयपुर के लिए कम दूरी होने के कारण यहां दिन रात वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है। यह सड़क छोटी खाटू से तोषीणा के बीच टूटी हुई है। ऎसे में यहां क्षतिग्रस्त सड़क से हादसे की भी आशंका बनी हुई रहती है। इस सड़क पर सरकार द्वारा टॉल टैक्स भी लिया जा रहा है जबकि सड़क सुविधा एकदम घटिया स्तर की ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में कई बार सार्वजनिक निर्माण विभागाधिकारियों को अवगत करवायाया गया, लेकिन उनकी ओर से सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इसी तरह बड़ी खाटू से सान्जू जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 458 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Subscribe to:
Comments (Atom)
-
हमारे देश में सरकारों द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी कई तरह के कानुन बनाये गये। पुलिस और प्रशासन द्वारा उन्हें हमारी भलाई के लिए अच्छे से पालन कर...
-
चौराहा टी चौरहों पर सड़क पर जा रहे वाहनों को सड़क पर पहले से ही जा रहे किसी अन्य वाहन को रास्ता देना चाहिए (अन्यथा जब तक चिह्न न हों ) बा...
-
हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा। सड़क पर गदंगी ना करे और ना ही करने दें। अगर छोटे मोटे ककंड़ पत्थर दिखे तो उन्हें हटा दे। बेवजह होर्न न बजाये। ...

